Advertisement
Story ProgressBack to home

कॉर्न एंड चीज पफ रेसिपी (Corn And Cheese Puffs Recipe)

कॉर्न एंड चीज पफ
कैसे बनाएं कॉर्न एंड चीज पफ

कॉर्न एंड चीज पफ रेसिपी: जब आप एक क्विक एंड इजी स्नैक की तलाश में हों तो ये कॉर्न और चीज़ पफ ऐसे टाइम के लिए एकदम परफेक्ट है. ये बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नम होते हैं. इन्हें मसालेदार डिप के साथ पेयर करें और इनका मजा लें.

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए5
  • आसान

कॉर्न एंड चीज पफ की सामग्री

  • 1 कप मैदा
  • 1 कप कॉर्न
  • 2 टेबल स्पून मेयोनेज़
  • 1/2 कप चीज़
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून काली मिर्च
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

कॉर्न एंड चीज पफ बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
थोड़े से मैदे को गूंथ लें. अब एक बाउल में थोड़ा उबला हुआ कॉर्न डाल दीजिए.
2.
इस में मेयोनेज़, नमक, काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर के साथ मिलाना है.
3.
अंत में, चीज डालने के बाद सब चीजों को एक बार फिर से मिलाएं.
4.
इसके बाद फिलिंग को आटे से बने छोटे गोल गोलों के बीच में रखना चाहिए. इसे गोल करके बंद कर दें.
5.
अब आप इन डिश को एयर फ्राई या फ्राई कर सकते हैं. निकाल कर क्रिस्पी खाइये!
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode