Advertisement
Story ProgressBack to home

फिश विद टोमैटो रेसिपी (Fish with Tomatoes Recipe)

फिश विद टोमैटो
जानिए कैसे बनाएं फिश विद टोमैटो

फिश विद टोमैटो रेसिपी: जो लोग सीफूड खाने के शौकीन हैं तो आपको टमाटर के साथ बनी फिश की रेसिपी खूब पसंद आएगी.

  • कुल समय1 घंटा 15 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय1 घंटा
  • कितने लोगों के लिए6
  • आसान

फिश विद टोमैटो की सामग्री

  • 650 gms फिश फ़िललेट्स
  • 2 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून अदरक का पेस्ट
  • 1 टी स्पून लहसुन का पेस्ट
  • 1 टेबल स्पून तेल
  • 4 हरी मिर्च (आधे में कटी हुई)
  • 1/2 कप टमाटर प्यूरी
  • 1 टी स्पून कश्मीरी मिर्च पाउडर
  • 2 टमाटर (चौथाई)
  • हरा धनिया गार्निश करने के लिए

फिश विद टोमैटो बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक साथ नींबू का रस, नमक, अदरक और लहसुन का पेस्ट मिलाएं. इसे मछली में अच्छी तरह से कोट करने के लिए रगड़ें. एक घंटे के लिए ढककर ठंडा करें.
2.
एक बर्तन में तेल और हरी मिर्च डालकर 2 मिनट के लिए ढककर हाई पर पकाएं.
3.
फिश फ़िललेट्स को तेल के ऊपर रखें और एक बार पलट कर दोनों तरफ से कोट कर लें.
4.
बिना ढके हाई पर 4 मिनट के लिए एक बार पलट कर पकाएं.
5.
टमाटर प्यूरी और मिर्च पाउडर डालें, मछली को पलटें और चौथाई टमाटर डालें.
6.
ढककर HI पर 5 मिनट तक पकाएं.
7.
मछली को पलटें, पकाना जारी रखें, अब 7 मिनट के लिए 70% पर एक बार पलट दें.
8.
हरे धनिये से सजाकर सर्व करें.
5
Advertisement
Language
Dark / Light mode